इस्लामाबाद, 25 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पाराचिनार शहर में एक बाजार में हुए दोहरे धमाकों में मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को 22 और घायलों ने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा कि 140 लोग अब भी अस्पताल में दाखिल हैं। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
आतंकवादियों ने शुक्रवार को पहला विस्फोट पाराचिनार के तुरी बाजार में तब किया जब लोग ईद के लिए खरीदारी कर रहे थे।
इसके बाद दूसरा धमाका तब हुआ जब सैकड़ों लोग बचाव कार्य देखने के लिए पहले विस्फोट स्थल पर एकत्रित हुए थे। यह धमाका पहले धमाके के स्थान से कुछ ही मीटर की दूरी पर किया गया। यह और भी भीषण था।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, दोहरे धमाके रिमोट कंट्रोल से किए गए थे।
अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने कहा कि देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और विशेष जांच अभियान जारी किए गए हैं।
राष्ट्रपति मनमून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमलों की निंदा की है।
शरीफ ने कहा, “ये कायराना हमले आतंकवादियों और उग्रवादियों की बढ़ती हताशा के संकेत हैं। ऐसे तत्व रहम के काबिल नहीं हैं। आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ पूरे देश के संयुक्त संकल्प को देखते हुए उन्हें जल्द ही इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।”