Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पाकिस्तान ने खोया 66 साल पुराना ताज महल सिनेमा (लीड-1) | dharmpath.com

Tuesday , 6 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » पाकिस्तान ने खोया 66 साल पुराना ताज महल सिनेमा (लीड-1)

पाकिस्तान ने खोया 66 साल पुराना ताज महल सिनेमा (लीड-1)

इस्लामाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अब्टाबाद शहर में फिल्म प्रदर्शन के 66 सालों का इतिहास समेटे ताज महल सिनेमा ध्वस्त किया जा रहा है।

समाचापत्र ‘डॉन’ के मुताबिक, 1948 में बने ताज महल सिनेमा को हाल ही में बेंचा गया था, जिसके बाद अब इसे ध्वस्त किया जा रहा है।

पिछले चार दशकों से सिनेमा का संचालन कर रहे मोहम्मद सईद खान ने बताया कि अबूट्टाबाद में वर्ष 2010 तक पर्यटकों को मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए सिनेमा का व्यवसाय जोरों पर था।

इस्लामाबाद से 120 किलोमीटर दूर स्थित अबूट्टाबाद तब वैश्विक सुर्खियों में आया था जब अमेरिका के विशेष बलों ने शहर में बने एक ठिकाने में छिपे अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन को में मारा गिराया था।

हालिया वर्षो में सिनेमा का व्यवसाय घटा है। इसीलिए मालिक को ताज महल सिनेमा बेचने पर मजबूर होना पड़ा।

मोहम्मद खान होती द्वारा 1948 में बनवाए गए सिनेमा हाल की क्षमता 600 सीटों की है। होती ने 1974 में इसे बेच दिया था।

सईद खान ने बताया कि पाकिस्तान फिल्म उद्योग में गुणवत्तापरक फिल्मों के निर्माण में असफलता के साथ सिनेमा के बुरे दिन शुरू हुए और उसके साथ ही सिनेमा प्रदर्शन उद्योग में घाटा शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि इंटरनेट, सीडी, केबल और मनोरंजन के अन्य साधनों के कारण भी पाकिस्तान में सिनेमा उद्योग का व्यवसाय घाटे में आया है।

पिछले दो सालों से एक भी शो, यहां तक कि नई फिल्म के पहले दिन भी यह सिनेमा 200 से अधिक दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहा था।

सईद के मुताबिक, खराब कानून व्यवस्था भी इस व्यवसाय में घाटे का एक अन्य मुख्य कारण है, क्योंकि विस्फोट और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के डर ने फिल्म प्रेमियों को सिनेमाघरों से दूर किया है।

पाकिस्तान ने खोया 66 साल पुराना ताज महल सिनेमा (लीड-1) Reviewed by on . इस्लामाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अब्टाबाद शहर में फिल्म प्रदर्शन के 66 सालों का इतिहास समेटे ताज महल सिनेमा ध्वस्त किया जा रहा है।समाचापत्र 'डॉन' के इस्लामाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अब्टाबाद शहर में फिल्म प्रदर्शन के 66 सालों का इतिहास समेटे ताज महल सिनेमा ध्वस्त किया जा रहा है।समाचापत्र 'डॉन' के Rating:
scroll to top