नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने पिछले वर्ष से लेकर जनवरी 2015 के बीच 430 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और 73 भारतीय नौकाएं जब्त कीं। संसद में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने लोकसभा में कहा कि पीएमएसए ने इस अवधि में गुजरात के एक मछुआरे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हरिभाई ने कहा, “गैर-खुफिया सूत्रों की रपट के अनुसार भारतीय मछुआरों से कब्जे में ली गई नौकाओं का उपयोग आतंकवाद के लिए किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान से मंत्री स्तर पर तथा विदेश सचिव स्तर की वार्ताओं में मछुआरों का मुद्दा उठा चुका है।
हरिभाई ने यह भी बताया कि पाकिस्तान गिरफ्तार किए गए इन भारतीय मछुआरों में से कइयों को रिहा भी कर चुका है।