इस्लामाबाद, 4 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने चार बच्चों को टक्कर मार दी। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
वेबसाइट ‘डॉन ऑनलाइन’ ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि कराची के खैराबाद क्षेत्र के ओरांगी कस्बे में चार बच्चे गली में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पानी टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दो बच्चों के सिर पर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है।
इन मृत बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही है।