इस्लामाबाद, 18 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक निजी स्कूल में करंट लगने से एक अध्यापक और तीन छात्रों की मौत हो गई।
‘द डेली टाइम्स’ के मुताबिक, घटना मानसहरा शहर के एक स्कूल में सुबह की सभा के दौरान हुई। चारों जब राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे, तभी इसका लोहे का पाइप बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
चारों को बचाने की कोशिश के दौरान एक अन्य शिक्षक और सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।
घटना की जांच शुरू कर दी गई है।