इस्लामाबाद, 6 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने मर्सिडीज बेन्ज ट्रकों के उत्पादन के लिए जर्मनी की प्रमुख ऑटो कंपनी डैमलर एजी के साथ एक करार किया है।
इस समझौते के अनुसार, इन ट्रकों की स्थानीय असेंबली से घरेलू स्तर पर रसद और परिवहन उद्योग को महत्व मिलेगा।
डैमलर एजी के विपणन प्रमुख राल्फ फॉर्चर ने कहा,”हाल के वर्षों में पाकिस्तान के बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे रसद उद्योग पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ा है और इससे वाणिज्यिक वाहनों की मांग बढ़ी।”