इस्लामाबाद, 27 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन को सलाह दी है कि वह तिहरे हत्याकांड के दोषी सौलत मिर्जा की फांसी और 30 दिनों तक रोक दें। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया को दी गई।
जियो न्यूज के अनुसार, तिहरे हत्याकांड के दोषी मिर्जा की फांसी के लिए पिछले सप्ताह डेथ वारंट जारी किया गया। उसे 1 अप्रैल को बलूचिस्तान प्रांत के मच्छ जेल में सुबह 5:30 बजे फांसी पर लटकाने का आदेश दिया गया था।
मिर्जा को कराची विद्युत आपूर्ति निगम (केईएससी) के पूर्व प्रबंध निदेशक शाहिद हमीद, उनके चालक और गार्ड की जुलाई 1997 में हत्या करने के दोषी ठहराया गया था। हत्या के लिए आतंकवाद विरोधी अदालत द्वारा मई 1999 में उसे मृत्युदंड की सजा दी गई थी।
मिर्जा की फांसी इससे पहले स्थगित कर दी गई थी। यह स्थगन तय फांसी से महज एक घंटा पूर्व एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग सामने आने के बाद किया गया था। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उसने आरोप लगाया था कि उसे हामिद का सफाया करने का आदेश मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से दिया गया था।
आरोप के बाद सरकार ने पूर्व केईएससी अधिकारी की हत्या के मामले को फिर से खोलने का फैसला लिया था।