क्राइस्टचर्च, 18 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज टीम ग्रुप-बी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच खेलने के लिए यहां पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, नील्सन में सोमवार को हुए मुकाबले में जेसन होल्डर के नेतृत्व वाली कैरेबियाई टीम को आयरलैंड से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद कैरेबियाई टीम की खूब आलोचना हुई। वेस्टइंडीज ने इस मैच में 305 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन आयरलैंड ने 45.5 ओवरों में ही छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
क्राइस्टचर्च पहुंची कैरेबियाई टीम बुधवार को आराम करेगी और गुरुवार से हेग्ले ओवल मैदान पर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।
कैरेबियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेलना है। पाकिस्तान को एडिलेड में खेले गए अपने पहले मैच में भारत से 76 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।