इस्लामाबाद, 25 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना के विमानों द्वारा खैबर एजेंसी इलाके में बुधवार को किए गए हवाई हमलों में 20 आतंकवादियों की मौत हो गई।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर बताया कि तिराह वैली में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए गए।
बयान में बताया गया कि इस दौरान आतंकवादियों ने गोला-बारूद के दो डिपो को भी नष्ट कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम (एलआई) के प्रवक्ता सलाहुद्दी अयूबी की भी इस हवाई हमले में मौत हो गई।
इससे पहले मंगलवार को ड्रोन हमले में एलआई के प्रमुख मंगल बाग के चालक शाकिर सिपाह की मौत हो गई थी। पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित खैबर एजेंसी के पास अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के नाजयान जिले में हुए इस हमले में शाकिर के साथ आठ अन्य भी मारे गए थे।