मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री राधिका आप्टे ने खुलासा किया है कि आगामी फिल्म ‘पाच्र्ड’ में वह गांव की एक अशिक्षित और बांझ महिला की भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा, “यह लाज्जो नाम की लड़की की कहानी है, जो अशिक्षित है और कम उम्र में उसकी शादी हो जाती है। उसे लगता है कि उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य अपने पति को एक बच्चा देना है। बाद में उसे पता चलता है कि वह बांझ है। वह इस बात से परेशान हो जाती है और उसे अपना जीवन बेकार लगने लगता है।”
राधिका को इस फिल्म में काम करने में मजा आया। उनके अनुसार, उन्होंने एक ईमानदार महिला की भूमिका निभाई है, जो आत्मविश्वास से भरी हुई और अपनी बात खुलकर सामने रखने वाली है।
अभिनेत्री के मुताबिक, उनके द्वारा पहले निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका और इस फिल्म में निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका में अंतर है।
साल 2015 की फिल्म ‘पाच्र्ड’ का निर्देशन लीना यादव व निर्माण अजय दोवगन ने अपने बैनर ‘अजय देवगन फिल्म्स’ के तहत किया है।
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (2015) में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है और 23 सितम्बर को फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है।