नैनीताल, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से हिस्सा ले रहे प्रमोद पाटनी ने सोमवार को नम: नैनीताल माउंटेन मानसून मैराथन जीत ली।
रेस के सातवें संस्करण में पाटनी ने पूरन सिंह धामी से मिली कड़ी टक्कर के बीच एक घंटा 12 मिनट में जटिल पर्वतीय इलाकों से होकर गुजरे 21 किलोमीटर की दूरी को तय किया।
धामी एक मिनट से कम के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे। चंदन डिगारी ने एक घंटा 20 मिनट का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
पाटनी को पुरस्कार स्वरूप 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया, जबकि धामी और डिगारी को क्रमश: 25,000 रुपये और 15,000 रुपये प्रदान किए गए।
युवा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रह चुके पाटनी ने कहा कि नैनीताल मानसून मैराथन का मार्ग दुनिया के सबसे जटिल मैराथनों में से एक है।
पाटनी ने रेस जीतने के बाद आईएएनएस से कहा, “निश्चित ही यह दुनिया के सबसे जटिल मार्गो में से एक है। पर्वतीय प्रदेशों के मूल निवासी धावकों को जरूर कुछ लाभ रहता है और मैदानी इलाके के धावकों के लिए यह काफी मुश्किल साबित होता है।”
पाटनी ने कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं, लेकिन कभी इतने जटिल मार्ग पर रेस नहीं की। हालांकि ऐसी परिस्थितियों में रेस में हिस्सा लेने से मुझे एक धावक के तौर पर सुधार करने में मदद मिलेगी।”
महिलाओं की 10 किलोमीटर वर्ग में अर्पिता सैनी ने 44 मिनट का समय निकालते हुए खिताब अपने नाम किया। रूबी कश्यप दूसरे और पार्वती तीसरे स्थान पर रहीं।