चेन्नई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री पारुल यादव ने कहा कि उन्होंने राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ के लिए पांच मिनट में ही अपनी रजामंदी दे दी थी।
कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
पारुल ने आईएएनएस को बताया, “जब वर्मा ने मुझे कॉल किया तो पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। फिल्म की कहानी सुनने के पांच मिनट बाद ही मैंने इसके लिए हामी भर दी।”
फिल्म चार दिसम्बर को तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। नए अभिनेता संदीप भारद्वाज ने फिल्म में वीरप्पन की भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्माता बी वी मंजूनाथ हैं।
अपने किरदार के बारे में पारुल ने कहा, “मेरा किरदार ऐसी लड़की का है, जो आज भी जीवित है। यह दर्शकों को आश्चर्य में डाल देगा।”
वर्मा के साथ पहली बार काम कर रही पारुल ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, “अभिनेत्री के तौर पर मेरी सीमाएं है, लेकिन वर्मा ने मुझे प्रोत्साहित करते हुए मेरी क्षमता के अनुसार मुझसे इतना बेहतर काम लिया कि मैं खुद ही दंग रह गई।”