कुशवाहा ने गिरिराज पर न सिर्फ गुटबाजी व गोलबंदी करने का आरोप लगाया, बल्कि यहां तक कह दिया कि उन्होंने पार्टी का जो नुकसान बिहार में किया, वहीं काम यूपी में भी शुरू कर दिया है।
कुशवाहा ने आरोप लगाया कि उनके अनुरोध पर गिरिराज ने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम नहीं दिया, लेकिन बगैर उनकी सलाह लिए सिकंदरपुर आ गए।
कुशवाहा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के आगमन की जानकारी होने पर उनसे लगातार मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुशवाहा ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी करने की बात कही।