लखनऊ, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहे सियासी संग्राम के बाद मंगलवार को उप्र के प्रदेश अध्यक्ष और बर्खास्त मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी और परिवार में सब ठीक है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का जो भी आदेश होगा, उसे मानेंगे।
शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को दिन में करीब 10.30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उमड़े हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारी में लगी है। पांच नवंबर को पार्टी की स्थापना का रजत जयंती समारोह लखनऊ में मनाया जाएगा। इसके बाद पार्टी के सभी नेता अपने स्तर से पार्टी और सरकार के सभी कार्यो को जनता में पहुंचाने का काम करेंगे।
इसके बाद रथयात्रा के साथ ही साइकिल यात्रा और जनसभाओं का दौर शुरू होगा। इस बार भी समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता मिलेगी।