इस्लामाबाद, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि देश की सरकार पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के अड्डे पर पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले के संबंध में साक्ष्य अफगानिस्तान की सरकार को सौंपेगी।
पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि पीएएफ के अड्डे और उसके भीतर बने मस्जिद पर पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले की साजिश अफगानिस्तान में की गई थी और इसे वहीं से नियंत्रित किया गया।
‘रेडियो पाकिस्तान’ की रपट के अनुसार, अजीज ने कहा कि पीएएफ अड्डे पर हमले की शुरुआती जांच से साबित हो गया है कि हमलावरों के तार अफगानिस्तान से जुड़े थे।
अजीज ने कहा कि ऐसे साक्ष्य हैं कि हमले के दौरान आतंकवादियों को अफगानिस्तान से फोन आया था। यह पहला हमला नहीं है, जब देश में हमला करने वाले आतंकवादियों के तार अफगानिस्तान से जुड़े हों।
उन्होंने कहा कि पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर दिसंबर 2014 में किए गए हमले की साजिश भी अफगानिस्तान में की गई थी।