द हेग, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में पीएसवी ने चौंकाते हुए इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंगलवार को ईंधोवेन में हुए मैच में मुख्य कोच वान गाल ने चोटिल कप्तान वेन रूनी को आराम देने का फैसला किया।
रूनी की जगह टीम से इसी सत्र में जुड़े एंथनी मार्शल को मैच की शुरुआत करने उतारा गया। पीएसवी से इसी गर्मियों में युनाइटेड से जुड़े मेम्फिस डिपे और डेली ब्लाइंड भी शुरुआती टीम में थे।
मैच का पहला गोल 41वें मिनट में डिपे ने किया। डिपे ने ब्लाइंड के पास पर फील्ड गोल के जरिए अपनी टीम का खाता खोला। डीपे के पास जल्द ही दूसरा गोल करने का भी मौका था हालांकि इस बार वह चूक गए।
मध्यांतर से ठीक पहले हालांकि पीएसवी ने मोरेनो के हेडर की बदौलत बराबरी कर ली। मध्यांतर के बाद 12वें मिनट में ही पीएसवी ने दूसरा गोल कर बढ़त हासिल कर ली।
आंद्रेस गुआर्डाडो के पास पर मैक्सिम लेस्टीएने ने क्रॉस शॉट खेला, जिसे लुसियानो नरसिंह ने गोल का रास्ता दिखा दिया, जो पीएसवी के लिए विजयी गोल साबित हुआ।