Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पीबीएल-3 : अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स पर ली शुरुआती बढ़त

पीबीएल-3 : अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स पर ली शुरुआती बढ़त

गुवाहाटी, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। अपनी स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल की गैरमौजूदगी को पीछे छोड़ते हुए अवध वॉरियर्स ने शनिवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन की अच्छी शुरुआत करते हुए पी.वी. सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ कर्माबीर नबीन चंद्रा बाडरेलोई स्टेडियम में शुरुआती बढ़त ले ली है।

गुवाहाटी, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। अपनी स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल की गैरमौजूदगी को पीछे छोड़ते हुए अवध वॉरियर्स ने शनिवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन की अच्छी शुरुआत करते हुए पी.वी. सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ कर्माबीर नबीन चंद्रा बाडरेलोई स्टेडियम में शुरुआती बढ़त ले ली है।

खबर लिके जाने तक वॉरियर्स ने अपने पुरुष एकल और मिश्रित युगल वर्ग के मैच जीत पांच मैचों के मुकाबले में 2-0 की बढ़त ले ली है।

पारुपल्ली कश्यप ने डेनियल एस फारिद को सीधे गेमों में 15-12, 15-8 से मात देते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इस जीत से वॉरियर्स के खाते में तीन अंक आए।

कश्यप ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और सीधे गेमों में जीत दर्ज की।

इससे पहले वॉरियर्स के मिश्रित युगल क्रिस्टिना पेडेर्सन और टेंग चुन मान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और इंग्लैंड के क्रिस और गैब्रिएल एडकॉक को 10-15, 15-5, 15-12 से मात दी। विश्व की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी एडकॉक ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम अपने नाम किया, लेकिन डेनमार्क की क्रिस्टिना और हांग कांग के टेंग ने वापसी करते हुए लगातार दो गेम जीत अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस जीत से बैंच पर बैठी सायना काफी खुश दिखीं जो टखने में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रही हैं। वॉरियर्स के कोच अनूप श्रीधर को हालांकि उम्मीद है कि उनकी यह स्टार खिलाड़ी दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाने वाले दूसरे मैच में नार्थ ईस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 30 दिसंबर को वापसी करेंगी।

पीबीएल-3 : अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स पर ली शुरुआती बढ़त Reviewed by on . गुवाहाटी, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। अपनी स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल की गैरमौजूदगी को पीछे छोड़ते हुए अवध वॉरियर्स ने शनिवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीस गुवाहाटी, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। अपनी स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल की गैरमौजूदगी को पीछे छोड़ते हुए अवध वॉरियर्स ने शनिवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीस Rating:
scroll to top