चाइना फोटोवोल्टिक इंडस्ट्री एसोसिएशन (सीपीआईए) के मुताबिक, बीते साल चीन ने पीवी बिजली क्षमता में 15 गीगावाट की बढ़ोतरी की और साल 2014 की तुलना में यह वृद्धि 40 फीसदी है, जिससे उसकी कुल क्षमता 43 गीगावाट हो गई है।
सीपीआईए के महासचिव वांग बोहुआ ने कहा कि सरकार का हरित व नवीन ऊर्जा के प्रति सकारात्मक रुख व निवेश के कारण बीते साल कई पीवी कंपनियों को लाभ हुआ।
वांग ने कहा कि प्रौद्योगिकी शोध व विकास तथा कंपनी वित्त के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और साल 2016 में पीवी पावर ग्रिड कनेक्शन से संबंधित नीतियां व सब्सिडियां दिखेंगी।
नेशनल एनर्जी एडमिनिस्ट्रेशन (एनईए) के मुताबिक, साल 2020 के अंत तक चीन का उद्देश्य कुल प्राथमिक ऊर्जा खपत का 15 फीसदी गैर जीवाश्म ऊर्जा से प्राप्त करना है और नवीन ऊर्जा उत्पादन को तेजी से बढ़ाना है।
एनईए का अनुमान है कि चीन की पीवी बिजली क्षमता साल 2020 तक 150 गीगावाट तक पहुंच जाएगी।