मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार निखिल आडवाणी का कहना है कि उनका आगामी शो ‘पी.ओ.डब्ल्यू. बंदी युद्ध के!’ बॉलीवुड की 22 फिल्मों के बराबर है।
आडवाणी ने एक बयान में कहा, “‘पी.ओ.डब्ल्यू.’ टेलीविजन पर मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह है। पटकथा लेखक से लेकर मेरे सहयोगियों और कलाकारों तक सभी ने शो में कड़ी मेहनत की है।”
इजरायली टीवी शो ‘हातुफिम’ के भारतीय संस्करण ‘पी.ओ.डब्ल्यू.’ में लापता होने के 17 वर्ष बाद घर लौटे दो सैनिकों की कहानी दर्शाई गई है।
कहानी को टीवी पर पेश करने के बारे में उन्होंने कहा, “हम देख रहे हैं कि टेलीविजन उद्योग ‘क्वोंटिको’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसे शो पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह एक छह घंटे की फिल्म को पेश करने के समान है।”
उन्होंने कहा, “जैसे कि 126 एपिसोड्स वाला मेरा शो ‘पी.ओ.डब्ल्यू.’ उद्योग की 22 फिल्मों के बराबर है। भारतीय दर्शकों ने हमेशा दर्शाया है कि वे अच्छी सामग्री पसंद करते हैं। मैंने और मेरी टीम ने इस बड़ी कहानी को छोटे पर्दे पर पेश करने के बारे में सोचा।”
शो में पूरब कोहली, संध्या मृदुल, अमृता पुरी और रसिका दुग्गल जैसे कलाकार हैं।