गुवाहाटी, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पुरस्कृत असमी फिल्मकार, अभिनेता और निर्देशक विद्युत चक्रवर्ती का निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। 15 दिन पहले ही उन्हें नेमकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 56 वर्षीय चक्रवर्ती ने बुधवार को अंतिम सांस ली। चिकित्सकों का कहना है कि पिछले दिनों उनकी हालत में सुधार देखा गया था, लेकिन बीते सोमवार से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी थी।
चिकित्सक ने कहा, “उन्होंने बुधवार सुबह सात बजे आखिरी सांस ली।”
चक्रवर्ती के परिवार में उनकी पत्नी और मां हैं।
चक्रवर्ती ने बतौर रंगमंच कलाकार अपना करियर शुरू किया था, बाद में उन्होंने फिल्म निर्माण और निर्देशन में कदम रखा। उन्हें उनकी फिल्म ‘राग बिराग’ (1996) के लिए किसी भी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
चक्रवर्ती को ‘अनुराग’, ‘गुन गुन गाने गाने’, ‘द्वार’ और ‘अहिर भैरब’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
उनके निधन की खबर से पूरे असम में खासकर सिने जगत और सिने प्रेमियों में शोक की लहर है।
राज्य के सांस्कृति कार्यकर्ता नातन प्रसाद ने कहा, “यह बेहद दुखद समाचार है। असमी नये साल का पहला दिन दुखद रहा।”