श्रीनगर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक को उसके वाहन से बाहर खींच लिया और उसे दूर ले जाकर नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
श्रीनगर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक को उसके वाहन से बाहर खींच लिया और उसे दूर ले जाकर नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर एक निजी वाहन से कहीं जा रहे थे, और उसी दौरान वाहीबुघ इलाके में उन्हें रोक कर उनकी हत्या कर दी गई। मीर खुफिया विभाग में कार्यरत थे।
पुलिस ने कहा कि हत्यारों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।