नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने गुरुवार को विरोध मार्च निकालने से रोक दिया।
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने गुरुवार को विरोध मार्च निकालने से रोक दिया।
राहुल गांधी सशस्त्र बलों के लिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना को लागू करने की मांग के साथ मार्च निकालना चाह रहे थे। कांग्रेस का प्रदर्शन पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल द्वारा खुदकुशी करने के बाद तय किया गया था। ग्रेवाल ने ओआरओपी को लागू नहीं करने के विरोध में जहर खा लिया था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने आईएएनएस से कहा, “गांधी को उस वक्त रोक दिया गया जब वह संसद मार्ग से विरोध मार्च निकाल रहे थे।”