तिरुवंतपुरम, 15 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार स्मार्ट सिटी जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रही है और मेट्रो रेल नेटवर्क भी पूरा होने के करीब है।
69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड की सलामी लेने के बाद चांडी ने कहा कि प्रमुख परियोजनाएं, जैसे कोच्चि मेट्रो, स्मार्ट सिटी और कन्नूर हवाईअड्डे पर निर्माण काम चल रहा है।
चांडी ने कहा, “प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने के बाद केरल की सूरत बदल जाएगी।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि अंतिम चरण में सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएं।
चांडी ने कहा, “हम आईटी सेक्टर में कई योजनाएं शुरू कर रहे हैं और यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि केरल एक पूर्ण डिजिटल राज्य है। आईटी सेक्टर में बहुत सी योजनाओं पर काम चल रहा है।”
चांडी ने विजेताओं को पुलिस पदक प्रदान किए। उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने राज्य के 13 जिला मुख्यालयों में परेड की सलामी ली।