Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पूरे श्रीलंका में 2016 तक मुफ्त वाई-फाई

पूरे श्रीलंका में 2016 तक मुफ्त वाई-फाई

कोलंबो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के बीच हुए एक करार के तहत मार्च 2016 तक पूरे श्रीलंका में मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यह जानकारी एक मीडिया रपट से मिली।

श्रीलंका के डेली मिरर की रपट के मुताबिक, यह सेवा गूगल लून के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके तहत आकाश में स्थित बैलूनों के जरिए विशाल क्षेत्र में इंटरनेट उपलब्ध कराया जाता है।

सरकार ने यह समझौता रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने और सिलिकॉन वैली के उद्यमी दुनिया में सबसे धनी श्रीलंकाई चमथ पलिहापिटिया के बीच हुई चर्चा के बाद किया है।

पलिहापिटिया और कई अन्य मंत्री उसके बाद राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना से मिले और उनके सामने नई प्रौद्योगिकी पर एक रपट रखी।

राष्ट्रपति ने परियोजना पर तुरंत मंजूरी दी और उसके बाद मंगलवार को कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास पर सरकारी एजेंसी इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्न ोलॉजी एजेंसी (आईसीटीए) और गूगल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

पूरे श्रीलंका में 2016 तक मुफ्त वाई-फाई Reviewed by on . कोलंबो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के बीच हुए एक करार के तहत मार्च 2016 तक पूरे श्रीलंका में मुफ्त वाई-फाई सुविध कोलंबो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के बीच हुए एक करार के तहत मार्च 2016 तक पूरे श्रीलंका में मुफ्त वाई-फाई सुविध Rating:
scroll to top