सात साल का एक लड़का तथा आठ व 12 साल की दो लड़कियां पुजियांग काउंटी के जिंगुआंग गांव स्थित अपने घर से मंगलवार दोपहर निकली थीं, लेकिन अब तक घर नहीं पहुंची है।
चार हजार से अधिक लोग तथा स्थानीय सरकार उनकी तलाशी में लगे हैं। पुलिस के हेलीकॉप्टर इलाके में खाने के पैकेट व गर्म कपड़े गिरा रहे हैं, ताकि वे उन्हें पा सकें।
उभयचर वाहन व गोताखोर बच्चों को नदी, तालाबों व जलाशयों में ढूंढ रहे हैं।
तलाशी अभियान में 10 पेशेवर बचाव दल भी शामिल हुए हैं और तलाशी से संबंधित जानकारियां चीनी सोशल नेटवर्क पर फैलाई जा रही हैं।
पुजियांग में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के सचिव शी झेंकियांग ने कहा, “लापता बच्चों का पता लगाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।”