कोलकाता, 20 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के छत्तरपुरा के पास दिघा-कोन्ताई राजमार्ग पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में कक्षा चार के एक छात्र की मौत हो गई जबकि उसके 12 साथी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया, “स्कूल बस सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने की कोशिश में लॉरी से टकरा गई। इस घटना में कुल 15 लोग घायल हो गए जिनमें 13 विद्यार्थी और बस चालक भी हैं।
घायलों को तुरंत कोन्ताई उप-विभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां कक्षा चार के एक छात्र को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य का इलाज किया गया।
कांती-दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक दिब्येंदु अधिकारी के मुताबिक, “घायल विद्यार्थी खतरे से बाहर हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।”