कोलकाता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक प्रभागीय अभियंता को कथित तौर पर एक रेलवे ठेकेदार से एक लाख रुपये रिश्चत लेते गिरफ्तार कर लिया।
कोलकाता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक प्रभागीय अभियंता को कथित तौर पर एक रेलवे ठेकेदार से एक लाख रुपये रिश्चत लेते गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी राम स्वरूप को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, “सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया, जब वह शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये रिश्वत ले रहा था।”
सीबीआई ने कहा, “मिली शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रभागीय अभियंता शिकायकर्ता को प्रताड़ित कर रहा है और उसके द्वारा पूरा किए गए काम की पैमाइश दर्ज नहीं कर रहा है, जिसके कारण पूरा किए गए इस काम का भुगतान उसे नहीं मिल पा रहा है।”
जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के लंबित बिल पास करने के लिए 2.80 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी और एक लाख रुपये लेने पर राजी हो गया था।
स्वरूप को शनिवार को कोलकाता में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।