आइजोल, 26 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी।
निर्मला ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को पूर्वोत्तर राज्यों की सभी समस्याओं को बिना किसी देरी के तेजी से सुलझाने का निर्देश दिया है।”
मंत्री के मुताबिक, मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि यदि आवश्यक हो तो क्षेत्र का दौरा भी करें।
निर्मला ने बुधवार को मिजोरम के चम्फाई जिले के जोखाव्तर में एक भूमि शुल्क स्टेशन (एलसीएस) के उद्घाटन के बाद यह बात कही।
इस अवसर पर मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथन हावला, म्यांमार के वरिष्ठ अधिकारियों और मांडाले में भारतीय महावाणिज्य नंदा कुमार उपस्थित थे।
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार पूर्वोत्तर राज्यों से संबंधित सभी समस्याओं को सुलझाने की दिशा में काम करेंगे।
निर्मला के मुताबिक, “सरकार पूर्वोत्तर के लोगों की समस्याओं को सीधे तौर पर सुलझाने की इच्छुक हैं। इस दिशा में पूर्वोत्तर के दूरवर्ती क्षेत्रों में बैंकों और डाकघरों की स्थापना कर कदम उठाए जाएंगे।”
म्यांमार सीमा पर स्थित जोखाव्तर के एलसीएस में पड़ोसी देश के साथ व्यापार को बढ़ाया जाएगा। यह क्षेत्र भारी पुल, संयंत्र संगरोध इमारत और शुल्क फाटक (टॉल गेट) से परिपूर्ण है।
निर्मला ने कहा कि उन्होंने पहले ही 13 जनवरी को त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक सीमा-हाट (सीमा बाजार) का उद्घाटन किया है। उन्होंने मणिपुर में म्यांमार सीमा पर मोरेह स्थित एक सीमा व्यापार केंद्र का दौरा किया है।
ललथन हावला ने कहा कि भारत-म्यांमार सीमा व्यापार केंद्रों को मिजोरम के चार अन्य स्थानों पर भी स्थापित किए जाने की योजना है। इसके साथ ही साप्ताहिक सीमा हाट को भी सीमा पर चार अन्य स्थानों पर खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने सीमा व्यापार के लिए बांग्लादेश की मुख्यमंत्री शेख हसीना से दो बार बातचीत की है और बांग्लादेश के विशेषज्ञ व्यापार केंद्रों की पहचान करने के लिए जल्द ही सीमा का दौरा कर सकते हैं।