नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| पेंशनर पोर्टल के बारे में प्रचालन के पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराने और खासतौर पर लोक शिकायत समाधान तंत्र की सूचना देने के लिए पेंशन विभाग दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पेंशनरों के लिए ऐसा अगला जागरूकता कार्यक्रम 13 दिसम्बर को अगरतला में परगना भवन में पंडित नेहरू परिसर, गुरखा बस्ती में आयोजित होगा। इसकी अध्यक्षता प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव करेंगे।
बयान के अनुसार, पेंशन और पेंशन धारक कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय पेंशनर पोर्टल को राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अंतर्गत क्रियान्वित कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि विभाग ने सार्थक सामाजिक गतिविधियों के लिए पेंशन धारकों के अनुभव और कौशल के समुचित उपयोग में सुविधा देने के लिए संकल्प नामक पहल शुरू की है। इसका इसका मूल उद्देश्य पेंशनरों की शिकायतों के समाधान में मददगार बनना और विभिन्न पेंशन और सेवा निवृत्ति से जुड़े मुद्दों पर पेंशन धारकों को सूचना और मार्गदर्शन प्रदान करना है।
बयान के अनुसार, पेंशनरों के कल्याण के लिए ऐसे आयोजनों में संबंधित मंत्रालय/विभाग, पेंशन धारक, बैंक, महानियंत्रक लेखा (सीजीए), केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ), डाकघर आदि पक्ष शामिल हैं।