Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » पेट्रोल का दाम 60 पैसे और डीजल का 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा

पेट्रोल का दाम 60 पैसे और डीजल का 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा

petrol-price-hiked-by-60-paise-litre-diesel-by-50-paise-150x150कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 60 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की।

साल 2014 में पेट्रोल के दामों में यह दूसरी वृद्धि है, जबकि डीजल में जनवरी 2013 के बाद से हर माह की जानी वाली यह 14वीं वृद्धि है। इस वृद्धि में राज्यों में लगने वाला वैट शामिल नहीं है। वास्तविक वृद्धि विभिन्न राज्यों में वैट के अनुरूप इससे अधिक हो सकती है।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम वैट सहित 73 पैसे बढ़कर 73.16 रुपये लीटर होंगे, जबकि मुंबई में इसका दाम 81.31 रुपये से बढ़कर 82.07 रपये प्रति लीटर हो जाएगा।

दिल्ली में डीजल का दाम वैट सहित 57 पैसे बढ़कर 55.48 रुपये लीटर हो गया। मुंबई में डीजल 63.23 रुपये से बढ़कर 63.86 रुपये लीटर होगा।

पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर रहने से आयात महंगा हो गया।

पेट्रोल का दाम 60 पैसे और डीजल का 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा Reviewed by on . कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 60 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 60 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। Rating:
scroll to top