नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल की कीमत शुक्रवार रात से बढ़ा दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक बयान से मिली।
सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार रात से दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 3.13 रुपये और डीजल प्रति लीटर 2.71 रुपये महंगा कर दिया गया है।
इससे पहले एक मई को पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 3.96 रुपये और डीजल मूल्य प्रति लीटर 2.37 रुपये बढ़ाया गया था।
ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 66.29 रुपये और डीजल की कीमत 52.28 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।