Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » पेट्रोल सस्ता हुआ, डीजल महंगा (लीड-1)

पेट्रोल सस्ता हुआ, डीजल महंगा (लीड-1)

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कच्चे तेल की वैश्विक कीमत में थोड़ी मजबूती के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 32 पैसे घटा दिया, जबकि डीजल मूल्य प्रति लीटर 28 पैसे बढ़ा दिया।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान से मिली जानकारी के मुताबिक, नई दरें बुधवार मध्य रात से प्रभावी होंगी।

कंपनी ने कहा, “पेट्रोल और डीजल के वैश्विक उत्पाद मूल्यों के वर्तमान स्तर और रुपया-डॉलर विनिमय दर के कारण पेट्रोल मूल्य में कटौती और डीजल मूल्य में बढ़ोतरी की जरूरत है।”

संशोधन के बाद प्रति लीटर पेट्रोल दिल्ली में 59.63 रुपये, कोलकाता में 64.64 रुपये, मुंबई में 65.73 रुपये और चेन्नई में 59.10 रुपये हो जाएगा।

इसी तरह डीजल मूल्य भी प्रति लीटर क्रमश: 44.96 रुपये, 48.33 रुपये, 51.52 रुपये और 45.62 रुपये हो जाएगा।

इससे पहले एक फरवरी को इनकी कीमतें घटाई गई थीं।

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को प्रति बैरल 31.48 डॉलर पर बंद हुई, जो सोमवार को 30.38 डॉलर पर बंद हुई थी।

पेट्रोल सस्ता हुआ, डीजल महंगा (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कच्चे तेल की वैश्विक कीमत में थोड़ी मजबूती के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कच्चे तेल की वैश्विक कीमत में थोड़ी मजबूती के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को Rating:
scroll to top