लॉस एंजेलिस, 25 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री व मॉडल पेरिस जैक्सन और कारा डेलेविंग्ने इन दिनों एक साथ वक्त बिता रहे हैं। दोनों ने एक-दूजे का चुंबन लेते हुए फोटो भी क्लिक कराई है, लेकिन वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं।
वेबसाइट ‘पीपुल्स डॉट कॉम’ के एक सूत्र ने कहा, “दोनों की फ्लर्टी फ्रेंडशिप है, लेकिन न ही दोनों डेटिंग कर रहे हैं और न ही रिलेशनशिप में हैं।”
उन्होंने कहा, “पेरिस 19 साल की हैं और अपनी जिंदगी जी रही हैं। फिलहाल उनका घर बसाने का उनका कोई इरादा नहीं है।”
सार्वजनिक तौर पर इन मुद्दों पर बोलने से बचने वाले जैक्सन और डेलेविंग्ने ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें जारी की थीं।
जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डेलेविंग्ने के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की।
पिछले महीने लंदन में दोस्तों के साथ घूमते और उनके हाथ पकड़े हुए तस्वीर जारी हुई।
जैक्सन इससे पहले माइकल स्नोडी के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों के संबंध पिछली फरवरी में टूट गए थे।