लॉस एंजेलिस, 7 नवंबर (आईएएनएस)। मॉडल-अभिनेत्री पेरिस जैक्सन ने मौत पर की गई अपनी ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।
‘डेली मेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, दिवंगत माइकल जैक्सन की बेटी ने अपनी ट्वीट के लिए माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘क्यों (इसके बाद पेरिस ने एक अपशब्द का इस्तेमाल किया) लगातार लोगों का मरना जारी है।’
पेरिस ने यह ट्वीट यह जानने से पहले किया था कि रविवार को टेक्सस के एक गिरजाघर में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 26 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है।
अपनी प्रारंभिक पोस्ट के बारे में पेरिस ने लिखा, “अभी टेक्सस की घटना के बारे में सुना और महसूस किया कि मेरा आखिरी ट्वीट पीड़ित परिवारों को कितना असंवेदनशील लगा होगा। साफ करना चाहती हूं कि वह मेरे एक दोस्त के लिए था।”
उन्होंने कहा, “इस दुखद घड़ी में इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ मेरी दिली संवेदनाएं हैं।”
रविवार को टेक्सस के सदरलैंड स्प्रिंग्स के एक छोटे से गिरजाघर में हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।