पेरिस, 6 नवंबर (आईएएनएस)। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मुकाबले में केविन एंडरसन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए मुकाबले में नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन को 4-6, 7-6 (8-6), 6-2 से सेटों से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में काफी संघर्षपूर्ण रूप से प्रयास करते हुए जीत हासिल की।
14 ग्रैंड स्लेम जीत चुके नडाल को केविन से काफी कड़ी प्रतिद्वंद्विता मिली, लेकिन उन्होंने टाई-ब्रेक के बाद दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी स्टांसिलास वावरिंका से होगा।