पेरिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक पार्क में ड्रोन उड़ाने के मामले में अल-जजीरा के तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है।
न्यायपालिका से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “एक ड्रोन उड़ा रहा था, एक उसकी फिल्म उतार रहा था और तीसरा इसे देख रहा था।”
यह गिरफ्तारी पिछली दो रातों को कई ड्रोन को उड़ते देखे जाने के बाद बुधवार को हुई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिरफ्तार किए गए पत्रकारों का पूर्व हुई घटनाओं से कोई संबंध है या नहीं।
तीनों को शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक पार्क बोइस डी बोलोग्ने से गिरफ्तार किया गया।
कानूनी रूप से फ्रांस की राजधानी में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है और ‘चार्ली हेब्दो’ पत्रिका के कार्यालय पर हुए हमले के बाद बड़ी चौकसी के बीच ड्रोन उड़ते देखा गया है। इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी।
तीनों पत्रकारों के नाम और नागरिकता का खुलासा अभी नहीं किया गया है।