पेरिस, 16 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि पेरिस में 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन नियत तिथि पर होगा, लेकिन इससे अलग होनेवाले कार्यक्रम व समारोह रद्द कर दिए जाएंगे।
आरटीएल रेडियो स्टेशन को दिए एक साक्षात्कार में वेल्स ने कहा कि राज्य के प्रमुख या सरकार ने शिखर सम्मेलन को रद्द करने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि धरती के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसकी महत्ता के मद्देनजर यह सम्मेलन निर्धारित तिथि पर आयोजित होगा।
सम्मेलन के मद्देनजर, सुरक्षा उपायों के तहत फ्रांस ने पड़ोसी देशों के साथ अपनी सीमाओं पर एक बार फिर नियंत्रण लागू कर दिया है, जो शेनजेन समझौते के तहत अपवाद स्वरूप कदम है।
पेरिस में 23 नवंबर को हुए भयानक आतंकवादी हमलों के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने सीमा नियंत्रण को सख्त कर दिया है। इस कायरतापूर्ण हमले में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 लोग घायल हो गए हैं।
सीमा को बंद करने के विचार को खारिज करते हुए वेल्स ने कहा कि जिस हद तक संभव होगा सीमा नियंत्रण को लागू किया जाएगा।