ब्रसेल्स, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में शुक्रवार रात हुए भीषण आतंकवादी हमले के सिलसिले में वांछित बेल्जियम में जन्मे फ्रेंच नागरिक सलाह अब्दसलाम को सोमवार को पुलिस ने ब्रसेल्स में गिरफ्तार कर लिया।
स्काई न्यूज की एक रपट के अनुसार, सरकारी आरटीएल ब्रॉडकास्टर ने यह जानकारी दी।
मोलेनबीक में बेल्जियम स्पेशल फोर्सेज ने एक अभियान के दौरान सलाह को जिंदा पकड़ लिया।