स्टिंग के समारोह की शुरुआत हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट के मौन के साथ हुई।
उन्होंने समारोह में मौजूद भारी भीड़ को फ्रांसीसी भाषा में संबोधित करते हुए कहा, “हम इसे कभी नहीं भूल पाएंगे।”
स्टिंग ने कहा, “आज की रात हमारे पास दो काम हैं। पहला उन्हें याद करना, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई और दूसरा इस ऐतिहासिक स्थल पर हमें जिंदगी और संगीत का जश्न मनाना चाहिए।”
इसके बाद स्टिंग ने अपने प्रसिद्ध गीतों ‘मैसेज इन अ बॉटल’ और ‘एवरी ब्रेथ यू टेक’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। इस समारोह में पहुंचे 1,500 लोगों में से 250 लोग हमले के पीड़ित और परिजन थे।