लॉस एंजेलिस, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने पिज्जा और यौन संबंध बनाने की इच्छा रखने वाले एक बेघर शख्स को 100 डॉलर दिए हैं।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, पेरिस (35) जब न्यूयॉर्क फैशन वीक में ‘बेला’ पत्रिका के कवर पर अपनी तस्वीर छपने का जश्न मना रही थीं, तब उन्होंने एक फ्रेंच बिस्टरो के बाहर एक बेघर शख्स को यह राशि दी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया, “पार्टी करके निकलीं पेरिस से उस बेघर शख्स ने 100 डॉलर मांगा, जिस पर उन्होंने तुरंत ही बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर वाला करारा नोट उस शख्स को थमा दिया।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस अनजान शख्स के बारे में यह भी बताया कि वह पिज्जा और यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए रातभर लोगों से पैसों की मांग करता रहा।
हिल्टन लोगों से सोशल मीडिया के जरिए भी जुड़ी रहती हैं। उनके अनुसार वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए टीम का सहयोग कम ही लेती हैं और स्नैपचैट, ट्वीट और इंस्टाग्राम पर खुद ही पोस्ट करती हैं।
हिल्टन ने कहा, “सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए मैं इसे पसंद करती हूं। मैं इसके जरिए अपने प्रशंसकों के साथ निजी तौर पर जुड़कर अपने जीवन से जुड़ी बातें साझा करने के साथ ही उनकी बातें भी सुन सकती हूं।”