नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज को ऐसा राजनीतिज्ञ कहा, जिन्होंने अपने देश और क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए अथक प्रयास किए।
नोबल पुरस्कार विजेता और इजरायल के संस्थापकों में से एक पेरेज का बुधवार को निधन हो गया।
मुखर्जी ने अपने इजरायली समकक्ष रूवेन रिवलिन को अपना शोक संदेश भेजा।
मुखर्जी ने कहा, “मुझे शिमोन पेरेज के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ..कृपया मेरी हार्दिक शोक संवेदना स्वीकार करें।”
राष्ट्रपति ने कहा, “इजरायल ने एक ऐसा राजनीतिज्ञ खोया है, जिन्होंने अपने देश और क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए साहसिक प्रयास किए।”
मुखर्जी ने कहा, “अपने काम के लिए उन्होंने नोबल शांति पुरस्कार सहित दुनियाभर में जो सम्मान और प्रशंसा प्राप्त की है, वह उन मूल्यों का प्रतीक है, जिनके लिए वह जीए।”
मुखर्जी ने कहा, “पेरेज एक दूरदर्शी थे, जो ज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी की शक्ति में विश्वास रखते थे।”
उन्होंने कहा कि पेरेज को भारत के एक अच्छे दोस्त के रूप में याद रखा जाएगा। साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए उनके महत्वपूर्ण प्रयास को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।