नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को इजरायल के नेता शिमोन पेरेज के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें शांति का योद्धा कहा।
इजरायल के संस्थापकों में से एक पेरेज का बुधवार सुबह तेल अवीव में निधन हो गया।
आडवाणी ने शोक संदेश में कहा, “मुझे शिमोन पेरेज के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है..वह इजरायल के शांति के योद्धा थे।”
आडवाणी ने कहा कि पेरेज ने इजरायल की आजादी के युद्ध के दौरान कई राजनयिक और सैन्य पदों पर काम किया।
आडवाणी ने कहा, “मुझे कई अवसरों पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वह मुझे बेहद दूरदृष्टि वाले व्यक्ति लगे।”