Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पेशावर में 2200 साल पुराना कारखाना खोजा गया | dharmpath.com

Monday , 12 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पेशावर में 2200 साल पुराना कारखाना खोजा गया

पेशावर में 2200 साल पुराना कारखाना खोजा गया

पेशावर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पेशावर विश्वविद्यालय के पुरातत्वविदों ने कहा है कि उन्होंने इंडो-ग्रीक अवधि के धातु के कारखानों के अवशेषों का पता लगाया है, जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व यूनानी सभ्यता के हैं।

डॉन न्यूज की एक रपट के मुताबिक, प्रोफेसर गुल रहीम ने गुरुवार को बताया कि यह खोज पेशावर के निकटवर्ती हयाताबाद से की गई है, जो खबर जिले की सीमा के पास स्थित है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यहां खुदाई का कार्य पिछले तीन वर्षो से चल रहा था।

गुल रहीम ने यह भी बताया कि उन्हें इंडो-ग्रीक काल के कुछ सिक्के मिले हैं, और ऐसा अनुमान है कि ये 2,200 साल पुराने हैं।

वह आगे कहते हैं कि इंडो-ग्रीक अफगानिस्तान से आकर वर्तमान समय के पेशावर में बस गए थे और उन्होंने उस क्षेत्र पर करीब 150 सालों तक शासन किया था।

रहीम कहते हैं, “मिले हुए अवशेषों से यह पता चलता है कि वहां धातु के कारखाने जैसी कोई चीज रही होगी, क्योंकि वहां से लोहे के पिघलने वाले बर्तन, छुरी, ड्रिल्स और ट्रॉवेल्स मिले हैं, जिनका उपयोग मुख्य रूप से कारखानों में ही होता है।”

अवशेषों को देखकर ऐसा लगता है कि कारखानों में तीर, धनुष, खंजर और तलवार बनाए जाते थे।

रहीम ने कहा, “इस प्रांत में किसी संगठित इंडो-ग्रीक कारखाने की अबतक की यह पहली खोज है।”

पेशावर विश्वविद्यालय में एमफिल के छात्र जान गुल ने कहा, “यह पहला मौका है, जब छात्रों को इंडो-ग्रीक के अवशेष देखने को मिले हैं। इससे पहले केवल बौद्ध और मुगलकाल के अवशेषों के बारे में ही पढ़ाया गया था।”

पेशावर में 2200 साल पुराना कारखाना खोजा गया Reviewed by on . पेशावर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पेशावर विश्वविद्यालय के पुरातत्वविदों ने कहा है कि उन्होंने इंडो-ग्रीक अवधि के धातु के कारखानों के अवशेषों का पता लगाया है, जो दूसर पेशावर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पेशावर विश्वविद्यालय के पुरातत्वविदों ने कहा है कि उन्होंने इंडो-ग्रीक अवधि के धातु के कारखानों के अवशेषों का पता लगाया है, जो दूसर Rating:
scroll to top