लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन और उनकी गायिका मंगेतर एफकेए ट्विग्स इन गर्मियों में शादी करने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह शादी सादगीपूर्ण होगी।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि पैटिंसन (28) के अभिभावक रिचर्ड और क्लेअर पैटिंसन चाहते हैं कि यह शादी गिरजाघर में हो, लेकिन ट्विग्स सादगीपूर्ण और गैरपरंपरागत तरीके से शादी चाहती हैं, जैसे सराय में होने वाली शादी।
सूत्र ने कहा कि पैटिंसन और ट्विग्स (27) के इन गर्मियों के अंत में शादी करने की योजना है, हालांकि फिलहाल यह योजना पुख्ता नहीं है।
एक अन्य सूत्र ने कहा कि दोनों ने एक अप्रैल यानी फूल डे पर सगाई की है।