मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडसइंड बैंक ने ‘गो स्पोर्ट्स फाउंडेशन’ के साथ रियो पैरालम्पिक में हिसा ले रहे भारतीय पैरा-एथलीटों का समर्थन करने के लिए ‘जीत का हल्ला’ नाम से एक अभियान शुरू किया है।
इस अभियान की शुरुआत पैरा चैम्पियंस कार्यक्रम के तहत की गई है।
इस अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने के लिए पैरालम्पिक एथलीटों की ओर से की गई तैयारियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अभियान के जरिए इंडसइंड बैंक विकलांग समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करने वाली संस्था के रूप में खुद को पेश करेगी।
मीडिया के हर प्रारूप को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस अभियान में एक प्रेरक गीत भी तैयार किया गया है, जो पैरालम्पिक एथलीटों की धैर्य और भावना को दर्शाएगा और इसके जरिए बैंक यह संदेश देना चाहता है कि अब समय आ गया है कि कम लोकप्रिय इन एथलीटों का पूरे जोर-शोर से समर्थन किया जाए।
एड एजेंसी आरके स्वामी बीबीडीओ के प्रमुख सलाहकार और क्रिएटिव हेड अंकुर शर्मा ने इस तीन मिनट के गीत का सुझाव रखा और अमित रॉय ने इसका निर्देशन किया।
एजेंसी के ही पंकज बोरा ने इस गीत के बोल लिखे हैं, जबकि पंकज अवस्थी ने इसे गाया है।
गीत के बोल हैं, “खेल नहीं खाता रहम, मैदान नहीं पड़ता नरम, संघर्ष नहीं होता है कम, तो तेरे लिए क्यों तालियां हो कम”