लॉस एंजेलिस, 3 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्मकार पॉल फीग की पत्नी लॉरी ने करन जौहर की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की सराहना की है और उसे शानदार फिल्म बताया है। लॉरी बॉलीवुड फिल्मों की शौकीन हैं।
लॉरी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “आज एक शानदार फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखी – हंसी और रोई। कलाकारों से प्यार हो गया। इसे देखने जाएं। आपको यह पसंद आएगी।”
करन ने लॉरी की पोस्ट को रीट्वीट किया।
‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान हैं। फिल्म में शाहरुख खान अतिथि भूमिका में हैं। पॉल और लॉरी उनके अच्छे दोस्त हैं।