लॉस एंजेलिस, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। पॉल वॉकर की मां ने एक परोपकार समारोह के दौरान दिवंगत अभिनेता के प्रशंसकों के लिए एक भावुक संदेश साझा किया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा ‘सभी में जीवित है।’
‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेता विन डीजल ने शनिवार शाम को फेसबुक लाइव पर वॉकर के परोपकार कार्यक्रम ‘रीच आउट वर्ल्डवाइड’ के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
डीजल ने कहा, “पॉल मेरे पिता बनने के दौर में पूरी तरह मेरे साथ थे। कैलिफोर्निया में केवल वही थे, जिन्हें पता था कि मैं पिता बनने वाला हूं।”
डीजल ने कहा, “उन्हें जरूर ईश्वर ने भेजा होगा, क्योंकि उन्होंने ही मुझे सही रास्ता दिखाया।”
डीजल ने कहा, “जब हमने पहली ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की थी, तब मैं 30 साल का हो चुका था, लेकिन वह (पॉल) पिता बन चुके थे। वह मुझसे कहते थे, ‘विन पिता बनना डरने वाली बात नहीं है।’ वह मुझे सही सलाह देते थे।”
उन्होंने कहा, “पॉल वॉकर का मेरी जिंदगी में जो महत्व है, उसे देखते हुए मैंने अपनी बेटी का नाम पॉलीन रखा है।”
पॉल की मां शेरिल ने डीजल के फेसबुक पर लिखा, “मेरा बेटा आप सभी में जीवित है। इस कारण यहां धरती पर उसका काम जारी है और मैं जानती हूं कि वह हमें यह सब करते हुए देख रहा है।”
वॉकर की 30 नवंबर, 2013 को कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।