Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पोलैंड ने नाटो की सदस्यता के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया

पोलैंड ने नाटो की सदस्यता के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया

वारसा, 5 मार्च (आईएएनएस)। पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज डुडा और रक्षा मंत्री मैरियुसेज ब्लैसजकजैक नाटो की सदस्यता के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का शुभारंभ किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डुडा ने सोमवार को जगान में स्थित पोलैंड और अमेरिकी बलों के कमांड ढांचा परिसर में कहा, “दुनिया के इस सबसे महत्वपूर्ण सैन्य गठबंधन और मुक्त विश्व का एक ही समय में हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है।”

पोलैंड आधिकारिक रूप से वर्ष 1999 में नाटो में शामिल हुआ था।

वर्ष 2016 में वारसॉ में एक नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि नाटो सेना और साथ ही नाटो और अमेरिकी सेना दोनों के कमांड ढांचे पोलैंड में स्थित होंगे।

पोलैंड ने नाटो की सदस्यता के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया Reviewed by on . वारसा, 5 मार्च (आईएएनएस)। पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज डुडा और रक्षा मंत्री मैरियुसेज ब्लैसजकजैक नाटो की सदस्यता के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कार्यक वारसा, 5 मार्च (आईएएनएस)। पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज डुडा और रक्षा मंत्री मैरियुसेज ब्लैसजकजैक नाटो की सदस्यता के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कार्यक Rating:
scroll to top