चेन्नई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री मधु दिग्गज कलाकार प्रकाश राज के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
मधु को पिछली बार कन्नड़ हिट फिल्म ‘रान्ना’ में देखा गया था।
मधु ने आईएएनएस को बताया, “मैं प्रकाश राज के साथ काम करने का इंतजार कर रही हूं और काफी उत्साहित हूं। इससे अधिक सूचना नहीं दे सकती। यह एक और दिलचस्प परियोजना होने वाली है। इसके सारे कलाकार नए हैं।”
फिल्म ‘रोजा’ में सफल किरदार निभाने वाली कलाकार ने साल 2013 में आई तेलुगू फिल्म ‘अंथाकु मुंधु आ तरुवाथा’ से वापसी की थी।
मधु की आगामी कन्नड़ फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसका निर्देशन प्रीतम गुब्बी करेंगे और संगीतकार जी.के. वेंकटेश के पोते पृथ्वी इससे अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे।
फिल्म की शूटिंग 10 सितम्बर से शुरू होने की उम्मीद है और इस फिल्म में मालविका मोहनन, पवित्रा लोकेश और रंगायन रघु भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।