पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। मोदी के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वह पहले पटना और इसके बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे।
प्रधानमंत्री इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही वह बिहार के लिए कई योजनाओं की भी घोषणा करने वाले हैं, जिनमें बिजली और रेल के अतिरिक्त अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री पटना में तीन सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जबकि मुजफ्फरपुर में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री पटना में केंद्र सरकार के पांच विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 38 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे तथा दो नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
मोदी रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ राजगीर, बिहारशरीफ, दनियावां, फतुहा यात्री गाड़ी और पटना-मुम्बई वातानुकूलित सुविधा एक्सप्रेस को पटना में वेटनरी कलेज मैदान से हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावे पटना स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे तथा हदिया-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन का शिलान्यास करेंगे। वह पटना में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री यहां से मुजफ्फरपुर जाएंगे, जहां चक्कर मैदान में वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे। अपनी बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य को विशेष पैकेज देने की घोषणा भी कर सकते हैं।